बिग बॉस का 17 वां सीजन शुरु हो गया है

शो में अंकिता लोखंडे अपने पति विक्की के साथ आईं हैं

दोनों की केमिस्ट्री काफी दमदार मानी जाती है

लेकिन, शो में अंकिता-विक्की के बीच दूरी बढ़ती दिखाई दे रही है

दोनों के बीच कई बातों को लेकर झगड़ा देखा गया है

डे 4 में अंकिता, विक्की से अपने लिए गर्म पानी मांगती हैं

लेकिन विक्की, अंकिता की बात को इग्नोर कर देते हैं

बाद में विक्की बताते हैं कि वो अंकिता के लिए पोहा बना रहे थे

अंकिता को घर में काफी अकेलापन भी महसूस हो रहा है

इसी के चलते अंकिता, अपने पति से नाराज हो जाती हैं