बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट के बीच जंग शुरु हो गई है

बिग बॉस 17 में एंटरटेनमेंट का डबल डोज देखने को मिल रहा है

घर में नील भट्ट और विक्की जैन के बीच देर रात झगड़ा हुआ

नील ने कहा कि विक्की ने उन्हें ढक्का दिया है

इसी के चलते दोनों स्टार्स के बीच जोरदार बहस हुई

वहीं, नील की वाइफ ऐश्वर्या शर्मा अपने पति को रोकती नजर आईं

बात खानजादी और अभिषेक की लड़ाई से शुरु हुई थी

बाद में लड़ाई में ईशा मालविया की एंट्री हुई

फिर अंकिता लोखंडे और खानजादी के बीच झगड़ा देखा गया

बाद में ये लड़ाई विक्की और नील के बीच छिड़ गई