शुक्रवार का वार में सलमान खान ने घरवालों की पोल खोली सलमान ने विक्की जैन के असली चेहरे को घरवालों के सामने दिखाया साथ ही अंकिता को भी सलमान ने बताया कि उनकी बाहर गलत इमेज बन रही है वहीं, विक्की और अंकिता के बीच दरार की वजह भी सलमान ने बताई सलमान ने ईशा से कहा कि विक्की-अंकिता के बीच आग आप लगाती हो वहीं, सलमान खान के जाने के बाद विक्की-अंकिता के बीच फिर बहस हुई अंकिता ने बताया कि विक्की ने उन्हें डम्ब बोला अंकिता ने ये भी कहा कि विक्की उन्हें डिसीजन नहीं लेने दे रहे विक्की ने अंकिता को अपना प्वाइंट समझाने की कोशिश की लेकिन, इस कपल के बीच मामला और भी ज्यादा उलझ गया