बिग बॉस 17 में जबरदस्त घमासान जारी है इस हफ्ते का नॉमिनेशन टास्क हो गया है बिग बॉस के घर के 5 सदस्य नॉमिनेट हुए हैं इन 5 सदस्यों में यूट्यूबर सनी आर्या उर्फ तहलका का नाम शामिल है वहीं, अनुराग डोभाल भी इस हफ्ते नोमिनेट हुए हैं सना रईस खान भी नॉमिनेट कंटेस्टेंट की लिस्ट में शामिल हैं वहीं, क्राइम रिपोर्टर जिगना वोरा भी नॉमिनेट हुई हैं अंकिता लोखंडे का नाम भी इस लिस्ट में जुड़ चुका है देखना होगा इस हफ्ते किस कंटेस्टेंट का एविक्शन होता है वहीं, इससे पहले नावेद घर से बेघर हो चुके हैं