बिग बॉस 17 में पहला एलिमिनेशन बीते दिन शनिवार को हुआ

6 कंटेस्टेंट एलिमिनेशन के लिए नॉमिनेट हुए थे

इसमें कपल नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा भी शामिल थे

वहीं रैपर खानजादी और यूट्यूबर तहलका भी नॉमेनिशन में शामिल थे

लॉयर सना रईस खान और सोनिया बंसल भी नॉमिनेट हुए थे

सलमान खान ने बताया कि सबसे कम वोट सना और सोनिया को मिले हैं

इसी के साथ नील, ऐश्वर्या, खानजादी और तहलका सेफ हो गए

इसके बाद सभी घरवालों से पूछा गया कि आप किसे बचाना चाहेंगे

घर के ज्यादातर सदस्यों ने सना रईस खान को बचाया

इसी के साथ सोनिया बंसल बिग बॉस 17 से बाहर जाने वाली पहली कंटेस्टेंट बन गईं