गौतम गुलाटी टीवी का एक जाना माना चेहरा है

3 साल पहले गौतम ने मुंबई में एक आलीशान घर लिया था

बॉलीवुड बबल को गौतम ने आलिशान घर का एक बड़ा टूर भी दिया है

गौतम की बिल्डिंग में 7 स्विमिंग पूल के साथ बास्केट बॉल और टेनिस कोर्ट भी है

घर की बात करे तो उसमे सलमान खान के लिए एक स्पेशल बार है

गौतम के बार में कई तरह की सिगार और ड्रिंक्स का इंतजाम है

गौतम ने बताया कि सलमान खान के घर में भी एक बार है

अक्सर सलमान उसी के आस पास नजर आते हैं

गौतम ने इस बारे में सलमान को मैसेज भी किया

पर बिजी शेडूल होने के कारण सलमान अबतक वहां आ नहीं पाए