बिन ट्रॉफी जीते ये कंटेस्टेंट बने ऑडियंस के विनर आसिम रियाज़ BB13के स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट थे जिसके चलते ऑडियंस इन्हें काफी सपोर्ट करती थी बिग बॉस 16 की प्रियंका को ऑडियंस ने बेहद पसंद किया था शहनाज गिल भले ही शो की ट्रॉफी नहीं जीत पाई थीं मगर एक्ट्रेस ने दर्शकों का दिल जीत लिया था BB13 की शहनाज को इनके नेचर के चलते ऑडियंस ने बेशुमार प्यार दिया था BB11की हिना खान ने दर्शकों के दिल में अपनी अलग पहचान बनाई थी मनीषा रानी को BB OTT 2 में काफी पसंद किया गया था BB OTT 2 के विनर एल्विश थे, मगर अभिषेक मल्हान को जनता अपना विनर मानती है प्रतीक सहजपाल का नाम भी है इस लिस्ट में शामिल बिग बॉस 17 के स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट थे राहुल वैद्य