'बिग बॉस' के सीजन 17 में रोज सेलेब्स के नए रंग देखने को मिल रहे हैं शो में इन सितारों को भारी फीस देकर लाया जाता है 'बिग बॉस सीजन 17' की पहली कंटेस्टेंट मनारा चोपड़ा थीं मनारा चोपड़ा हर हफ्ते 15 लाख रुपये चार्ज कर रही हैं मुन्नवर फारुकी को हर वीक के लिए 7 से 8 लाख रुपये मिल रहे हैं अंकिता को हर वीक शो में बने रहने पर 12 लाख रुपये मिल रहे हैं अभिषेक कुमार को हर सप्ताह 5 लाख रुपये फीस के तौर पर दिए जा रहे हैं अरुण मैशेट्टी शो के लिए हर हफ्ते 2 से 4 लाख मिलते हैं सलमान खान होस्ट के तौर पर हर वीक 12 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं