बिग बॉस 14 विनर रुबीना दिलैक की बहन ज्योतिका भी उनकी वजह से पॉपुलर हो गई थीं ज्योतिका रुबिना को घर के अंदर जाकर सपोर्ट करती दिखी थीं सुंबुल तौकीर बिग बॉस 16 में नजर आई थीं इस शो से सुंबुल के पिता भी काफी फेमस हो गए थे घर के अंदर सुंबुल पॉपुलर हो रही थीं वहीं बाहर उनके पिता तौकीर खान फेम पा रहे थे शहनाज गिल बिग बॉस 13 में आई थीं पूरे शो का एंटरटेंटमेंट मैनेजमेंट उन्होंने ही संभाला हुआ था लगे हाथ शहनाज ने इस शो के जरिए अपने भाई शाहबाज को भी फेमस कर दिया था अर्चना गौतम बीबी 16 में आई थीं शो से खुद तो पॉपुलर हुईं अपने भाई की भी नैया उन्होंने पार कराई अर्चना को सपोर्ट करने जब भाई गुलशन गौतम बिग बॉस में पहुंचे तो वे भी पॉपुलर हो गए आसिम रियाज बीबी 15 में आए थे इस शो से आसिम के भाई को भी खूब फायदा पहुंचा था भाई उमर रियाज उस वक्त आसिम के सपोर्ट में उतरे तो सोशल मीडिया पर रातों-रात पॉपुलर हो गए