विशाल आदित्य सिंह का नया शो आ रहा है चांद जलने लगा शो में विशाल के अपोजिट हैं कनिका मन शो के टीजर में दोनों की जोड़ी रणवीर आलिया से कम नहीं लग रही है विशाल शो के टीजर में बेहद अट्रैक्टिव लग रहे हैं वहीं कनिका की साड़ी कभी आलिया तो कभी काजोल की याद दिलाती है विशाल और कनिका शो में देव और तारा के किरदार में हैं, दोनों का प्यार बचपन का है देव का बचपन का प्यार अधूरा रह गया है जिसके लिए वह दिन रात तड़पता है यही हाल तारा का भी है तो क्या ये मोहब्बत उन्हें वैसे ही मिलेगी, जैसी वो छोड़कर गए थे? क्या भाग्य इन दोनों को दोबारा साथ लाएगा? या इनकी किस्मत में लिखा है नया प्यार? क्या दोनों एक दूसरे को वक्त के साथ भूल चुके होंगे? ये देखना काफी दिलचस्प होने वाला है