बिग बॉस फेम अर्चना गौतम अचानक से बड़ी सेलिब्रिटी बन गई हैं
बिग बॉस के घर में अर्चना का शानदार अंदाज देखने को मिला
अर्चना गौतम आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं
अर्चना गौतम को ये पॉपुलैरिटी इतनी आसानी से नहीं मिला
बल्कि अर्चना गौतम ने अपनी जिंदगी में काफी कुछ झेला है
जब अर्चना का परिवार काफी आर्थिक संकट से गुजर रहा था
उस समय अर्चना सिर्फ 10-20 रुपये के लिए खाली सिलेंडर साइकिल पर रखकर डिलीवर किया करती थीं
जब इससे काम नहीं चला तो अर्चना ने नौकरी करनी भी शुरू की
अर्चना की पहली नौकरी टेलीकॉलिंग की थी जहां उन्हें सैलरी 6 हजार रुपए मिली थी