बिग बॉस में आकर इन कंटेस्टेंट्स को खूब फेम मिला

शो में इनकी परफॉरमेंस ने इनको रातों रात स्टार बना दिया

लेकिन आज इनका कही नामो निशान नहीं

जाने बिग बॉस में आये ये कंटेस्टेंट्स आजकल क्या कर रहे हैं

मनवीर गुज्जर आजकल हरयाणा में सिंपल लाइफ एन्जॉय कर रहे हैं

विकास गुप्ता पिछले 3 सालों से टीवी से गायब हैं

बंदगी कालरा को भी शो के बाद काफी कम देखा गया

जसलीन मथारू का भी शो के बाद एक्टिंग करियर फ्लॉप रहा

2015 के बाद से सिद्धार्थ भरद्वाज को कही काम नहीं मिला

हालाँकि अब सिद्धार्थ स्टैंडअप कॉमेडी करते हैं