टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलेक ने हाल में ग्लैमरस फोटोज से तहलका मचा दिया है एक्ट्रेस यूं भी सोशल मीडिया पर अपने ग्लैमरस अंदाज से पॉपुलर रहती हैं बॉस लेडी रुबीना के बोल्ड फैशन लुक्स बॉलीवुड हीरोइनों को भी मात देते हैं एक्ट्रेस इस शिमर डीप नेक गाउन में अप्सरा लग रही हैं तो वहीं ऑल व्हाइट वूलन वाला ये चिक लुक भी बिंदास लग रहा है ब्लैक स्लिट गाउन में फैशन दीवा रुबीना का हुस्न कातिलाना है वेस्टर्न के अलावा एथनिक और साड़ी में भी रुबीना गजब ढाती हैं तो वहीं ट्रिप के लिए रुबीना का ये प्रिटेंड टॉप और व्हाइट हैट एकदम परफेक्ट लुक है ग्रे शिमर गाउन में रुबीना का ये बॉस लेडी लुक होश उड़ाने वाला है प्लॉस्टिक ब्लू जैकेट और बॉब कट में एक्ट्रेस किलर पोज देती नजर आ रही हैं