बिग बॉस सीजन 14 में रुबीना दिलैक अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ घर में एंट्री ली थी
दर्शकों को भी इनकी जोड़ी खूब पसंद आई थी
बिग बॉस सीजन 9 में प्रिंस नरूला और युविका चौधरी एंट्री ली थी
दोनों कपल घर से बाहर आने के बाद शादी कर ली और आज भी ये कपल साथ में है
बिग बॉस सीजन 15 तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा की मुलाकात हुई थी
शो के दौरान इनकी दोस्ती हुई और प्यार करने लगे आज दोनों साथ है
बिग बॉस सीजन 9 में आने से पहले किश्वर-सुयश रिलेशन में थे
घर से बाहर निकलते ही इन्होंने शादी भी कर ली और आज एक बच्चा भी है
बिग बॉस सीजन 13 में शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की जोड़ी को दर्शकों बेहद पसंद थी
दोनों की नोक-झोक और क्यूट अंदाज शो के दौरान देखने को मिला था