दिव्या अग्रवाल बिग बॉस ओटीटी सीजन 1 की विनर रह चुकी हैं

दिव्या पर अपने एक्स बॉयफ्रेंड वरुण सूद को चीट करने का आरोप लगा था

दिव्या पर लगे आरोपों को अपूर्व पडगांवकर ने डिफेंड किया है

सिद्धार्थ कानन को दिए इंटरव्यू में अपूर्व ने कई बातों का जिक्र किया

अपूर्व से पूछा गया कि क्या दिव्या ने अपने एक्स के साथ गलत किया है

तब अपूर्व ने कहा कि केवल लड़के को ही रिलेशनशिप छोड़ने का हक नहीं है

ऐसा करने के इक्वल राइट्स एक लड़की के पास भी होते हैं

अपूर्व ने कहा कि क्यों हर चीज में एक लड़की को बदनाम किया जाता है

किसी भी रिलेशनशिप से पीछे हटने के लिए साहस की जरूरत होती है

अपूर्व ने कहा कि अगर एक लड़की ब्रेक-अप करती है, तो उसे मानना चाहिए