अविनाश सचदेव को बिग बॉस ओटीटी 2 में बतौर कंटेस्टेंट देखा गया इस शो में एंट्री से पहले अविनाश 4 साल तक बेरोजगार थे 2019 में अविनाश को नच बलिए 9 और मैं भी अर्धांगिनी शो में देखा गया इसके बाद से उन्हें काम नहीं मिल रहा था कॉलेज के दिनों से ही अविनाश एक्टर बनना चाहते थे कई दिनों तक ऑडिशन दिए, लेकिन रिजेक्ट होते रहे Bigg Boss OTT में अविनाश ने बताया कि 20-20 दिनों तक सड़कों पर सोए हैं अविनाश ने 1 वड़ा-पाव खाकर दिन बिताया है 18 की उम्र में अविनाश ने बतौर अस्सिटेंट डायरेक्टर करियर की शुरुआत की थी अविनाश टीवी शो हातिम के लिए अस्सिटेंट डायरेक्टर बने थे एक्टर ने फरहान अख्तर को भी रॉक ऑन में असिस्ट किया था