मनीषा रानी ने BB Ott 2 से खूब पॉपुलैरिटी हासिल की

मनीषा को हाल ही में मुंबई में स्पॉट किया गया

दरअसल मनीषा ऑटो से एक इवेंट में जा रही थीं

इस दौरान मनीषा को पैपराजी ने घेर लिया

पैपराजी ने मनीषा से पूछा कि क्या आपके पास कार नहीं है?

मनीषा ने जवाब देते हुए कहा-रातों-रात कोई करोड़पति नहीं बनता

मनीषा कहती हैं गाड़ी खरीदने में लाखों रुपए लगते हैं, अभी ऐसे ही ठीक है

मनीषा ने बिग बॉस ओटीटी 2 में मोटी रकम चार्ज की थी

लेकिन लाखों कमाने वाली मनीषा ने अभी तक एक गाड़ी नहीं ली है

मनीषा इन दिनों टोनी कक्कड़ संग न्यू प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में हैं