लेबनान मॉडल जैद हदीद, बिग बॉस ओटीटी 2 के कंटेस्टेंट्स में से एक हैं
जैद इन दिनों सोशल मीडिया पर लिपलॉप के बाद छाए हुए हैं
दरअसल जैद और आकांक्षा ने टॉस्क के दौरान 30 सेकेंड का लिपलॉक किस किया
जिसके बाद जैद को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है
अब इसी बीच जैद को एक और एक्ट्रेस ने लव बाइट दी है
दरअसल वो एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि जिया शंकर हैं
जिया मस्ती करते हुए जैद के हाथ में काट लेती हैं
लेकिन पहले जैद ने जिया को पीछे से आकर पकड़ लिया और गर्दन पर किस किया
जिसके बाद यूजर्स जैद पर काफी गुस्सा होते नजर आ रहे हैं
जैद के इस हरकत के बाद एक यूजर्स उन्हें घर से बाहर करने के मांग कर रहे हैं