एक्ट्रेस पूजा भट्ट बिग बॉस ओटीटी 2 से चर्चा में बनी हुई हैं शो में पूजा का इमोशनल साइड भी देखने को मिला एक टास्क के दौरान पूजा ने बताया कि वो पहली बार अपने पापा महेश भट्ट को मिस कर रही हैं पूजा भट्ट ने कहा कि हम सब अपनी फैमिली को मिस कर रहे हैं और सबके पास कोई न कोई है बाहर की दुनिया में आगे पूजा कहती हैं कि मैं अकेली औरत हूं और मेरे पास घर को चलाने के लिए भी कोई नहीं है इसके बाद पूजा ने कहा कि पब्लिक की राय उनके लिए कोई मायने नहीं रखती जब महेश पूजा से कहते हैं कि ये तुम सही रास्ते पर हो, बस ये ही है जो पूजा के लिए मायने रखता है बता दें कि पूजा भट्ट ने ये सारी बातें फुकरा इंसान के साथ बातचीत के दौरान कही थीं पूजा की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनकी शादी मनीष मखीजा संग हुई थी दोनों की शादी 11 साल चली, फिर उन्होंने तलाक ले लिया और अलग हो गए