अविनाश BB OTT 2 से बाहर हो चुके हैं शो से बाहर आने के बाद अविनाश लगातार इंटरव्यू दे रहे हैं हाल ही में अविनाश ने रुबीना दिलैक संग अपने रिश्ते पर बात की अविनाश ने कहा-मैं 22 का था और वो 20 साल की थीं वो कितना सुंदर समय था, कितना प्यारा दौर था पीछे मुड़कर देखने पर उस समय के रिश्ते का इरादा कुछ और ही महसूस होगा बचपन के प्यार और अभी के प्यार के बीच अंतर समझ में आता है नादान उम्र थी, हम दोनों इंडस्ट्री में नए थे मेरे सामने हीरोइन थी और हीरोइन के सामने मैं हीरो था मालूम हो छोटी बहू के सेट पर रुबीना और अविनाश की मुलाकात हुई थी