बिग बॉस ओटीटी कंटेस्टेंट फलक नाज की बहन शफक नाज इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई हैं फलक नाज ने महाभारत में कुंती की भूमिका निभाकर पॉपुलैरिटी हासिल की थी शफक ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बात की शफक ने कहा कि दादी की डेथ के बाद वो 2 साल तक डिप्रेशन में चली गई थीं शफक अपनी दादी को अम्मी बुलाया करती थीं, उन्होंने ही एक्ट्रेस को पाला-पोसा था शफक की दादी पहले मेरठ रहती थीं, बाद में वो भी मुंबई आ गई थीं शफक की दादी को गुजरे 8 साल हो चुके हैं, आज भी जब वो उस बारे में सोचती हैं तो ब्लैंक हो जाती हैं डिप्रेशन के दौरान शफक अपनी मां से भी ज्यादा बात नहीं किया करती थीं शफक जब चिड़िया घर में काम कर रही थीं, उसी दौरान दादी से उनकी बात हुई थी शफक उस वक्त के बारे में बात नहीं करना चाहतीं, क्योंकि वो बहुत ज्यादा दुखी हो जाती हैं