मनीषा रानी का जन्म 25 मार्च 1995 को बिहार राज्य के मुंगेर जिले के एक छोटे से गाँव में हुआ था
मनीषा रानी एक वर्चुअल एंटरटेनमेंट फोर्स हैं और बिहार की यूट्यूबर हैं
आज मनीषा रानी सलमान खान के शो बिग बॉस ओटीटी 2 का हिस्सा हैं लेकिन एक समय उनके पास खाने के भी पैसे नहीं थे
उन्होंने एक होटल में वेट्रेस का भी काम किया था
शादियों में बैकग्राउंड डांसर बनकर कभी 500 कमाती थीं मनीषा रानी
badisoch.in के रिपोर्ट के अनुसार आज मनीषा की सलाना इनकम और वेतन 20 लाख है
badisoch.in के मुताबिक मनीषा की मासिक इनकम लगभग 1-2 लाख है
नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार मनीषा रानी की नेट वर्थ एक करोड़ रुपये हैं
यूट्यूब पर मनीषा रानी के 1.47 मलियन सब्सक्राइबर हैं
इंस्टाग्राम पर रानी के 5.6 मिलियन फॉलोवर्स हैं