एल्विश यादव बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर बन गए हैं वहीं मनीषा रानी टॉप फाइनलिस्ट्स में थी बिग बॉस के घर में अक्सर मनीषा एल्विश को छेड़ती नजर आती थीं बिग बॉस खत्म होते ही इस बारे में एल्विश से सवाल पूछा गया उनसे पूछा गया कि क्या मनीषा की फ्लर्टिंग से उन्हें इरिटेशन होती थी जवाब में एल्विश ने कहा कि फ्लर्टिंग से उन्हें इरिटेशन नहीं होती थी उन्हें इरिटेशन फिजिकल चीजों से होती थी उन्होंने अक्सर ये बात मनीषा को समझाई भी थी फैमिली वीक में एल्विश के पिता ने भी मनीषा को एल्विश से दूरी बना कर रखने को कहा शो के दौरान मनीषा का किस और हग मांगने से कई बार एल्विश अनकंफर्टेबल होते हुए भी दिखे