बिग बॉस का घर अक्सर सुर्खियों के बीच रहता ही है ऐसे में अब बिग बॉस के नए सीजन की अनाउंसमेंट भी हो चुकी है जिसके चलते दर्शकों में कंटेस्टेंट्स को लेकर काफी एक्साइटमेंट है आइयें जाने की इस बार कौन कौन से एक्टर्स बिग बॉस में नजर आ सकते हैं पॉपुलर जोड़ी नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा बतौर कपल एंट्री लेंगे इंदिरा कृष्णा के भी आने के काफी आसार नजर आ रहे हैं उडारियां सीरियल की ट्विंकल अरोड़ा भी इस बार बिग बॉस 17 में नजर आ सकती हैं कंवर ढिल्लों और एलीश कौशिक भी कपल्स की तरह एंट्री ले सकते हैं कपल्स की तरह एंट्री ले सकते हैं समर्थ जुरैल को भी बिग बॉस ने एप्रोच किया है ईशा मालवीया का नाम भी कंटेस्टेंट लिस्ट में आ चुका है