कृष्णा अभिषेक और ईशा का इंटरव्यू काफी वायरल हो रहा है कृष्णा ईशा से पूछते हैं कि अभिषेक उनके जाने पर रो रहा था जिसके जवाब में ईशा कहती है कि अभिषेक नाटक कर रहा था उन्होंने ये भी कहा कि वो सब कुछ अटेंशन और सहानूभुति पाने के लिए करता है ईशा ने आगे कहा कि अभिषेक खुद को घर में अकेला दिखाना चाहता है ईशा की इस बात ने लोगों का ध्यान अभिषेक और उनकी मम्मी की बातों की तरफ खींचा फैमली वीक में अभिषेक ने अपनी मां से सवाल किया था उन्होंने पूछा था कि क्या उन्हें देख कर ऐसा लगता है कि वे घर में अकेले पड़ गए हैं जिसके जवाब में उनकी मां ने हां कहा था ऐसे में कईं लोगों को ईशा की बातों पर यकीन हो रहा है