बिग बॉस के घर से एक और शॉकिंग एलिमिनेशन हो गया है पिछले हफ्ते घर से ईशा मालवीय एविक्ट हो गई थीं अब मिड वीक एविक्शन में एक और सदस्य घर से बेघर हो गया है रिपोर्ट्स के मुताबिक बिग बॉस के घर से विक्की जैन एलिमिनेट हो गए हैं घर के एक्टिविटी एरिया में एक फॉरेस्ट टास्क रखवाया गया जहां पर सब से कम वोट मिलने के बाद विक्की जैन एलिमिनेट हो गए विक्की जैन ने घर में 100 दिन बिताए हैं उनका एविक्शन उनके फैंस के लिए काफी शॉकिंग है इसी के साथ बिग बॉस को अपने टॉप 5 कंटेस्टेंट्स भी मिल गए हैं टॉप 5 में अंकिता, अभिषेक, मुनव्वर, अरुण और मन्नारा हैं