बिग बॉस के वीकेंड का वार का प्रोमो रिलीज हो चुका है और प्रोमो में सलमान विक्की और मुनव्वर की क्लास लेते नजर आ रहे हैं सलमान घरवालों को कहते हैं कि सब विक्की और मुनव्वर की कठपुतलियां बन गए हैं सलमान ये भी कहते हैं कि ये दोनों किसी के सगे नहीं हैं विक्की और मुनव्वर को कहते हैं कि इन दोनों के कोई रियल रिश्ते नहीं हैं सलमान मुनव्वर को भी उनके गेम के लिए ताना देते हैं वे कहते हैं कि स्ट्रैटर्जी बनाना उन्हें दिलचस्प लगता है विक्की पर वार करते हुए सलमान कहते हैं कि वे बड़ा फट्टू गेम खेल रहे हैं वे बस खुद को किसी तरह नॉमिनेशंस से बचाना चाहते हैं सलमान की ये बात सुनकर घरवाले शॉक्ड रह जाते हैं