टीना उतरन सीरियल में इच्छा के किरदार से घर-घर फेमस हुईं थीं उन्होंने कई टीवी सीरियल में अपने अभिनय से खूब नाम कमाया है आज टीना लग्जरी लाइफ जीती हैं लेकिन एक समय ऐसा भी था जब ऑडिशन देने मुंबई जाने के लिए उनके पास पैसे नहीं थे टीना बताती हैं कि उन्हें 8वीं-9वीं क्लास से ही एक्टिंग के प्रोजेक्ट्स मिल रहे थे लेकिन उनके माता-पिता के पास इतने पैसे नहीं थे कि मुंबई भेज सकें इस वजह से वह ऑडिशन देने नहीं जा पाई थीं वहीं, अब टीना बिग बॉस की सबसे अमीर कंटेस्टेंट में से एक हैं रिपोर्ट की मानें तो टीना का नेट वर्थ करीब 65 करोड़ रुपये है बिग बॉस से टीना दत्ता हर हफ्ते तकरीबन सात से आठ लाख की कमाई कर रही हैं