बिग बॉस के नैरेटर विजय विक्रम सिंह की लाइफ से जुड़े कुछ किस्से



सलमान खान के बाद उनकी आवाज ही इस शो की सबसे बड़ी पहचान है



उनकी इस सफल लाइफ के पीछे कई सारे स्ट्रगल जुड़े हुए है



एक वक्त था जब वह सुबह से रात तक नशे में ही रहने लग गए थे



18 साल की उम्र तक उन्होंने अपने सपने के लिए जी-जान लगा दी



रिजेक्शन से ऐसे टूटे कि 19 की उम्र में शराब पीनी शुरू कर दी



नशे की लत ने ऐसा जकड़ा कि उनकी सुबह और रात शराब से ही शुरू और खत्म होती थी



इसी बीच उन्होंने अपना एजुकेशन भी पूरा किया और बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से एमबीए किया



घरवाले भी मेरी इस हालत की वजह से बहुत परेशान रहते थे



कई बार लोगों ने कहा कि मैं घर में शराब पी लूं, लेकिन बाहर जाकर ना पियूं