रुबीना दिलैक इन दिनों प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में हैं रुबीना दिलैक आज छोटे पर्दे की सबसे ज्यादा डिमांडिंग एक्ट्रेसेस में से एक हैं लेकिन गांव की गोरी से लेकर टीवी की क्वीन बनने का सफर रुबीना ने कैसे तय किया यहां जानें रुबीना जब मुंबई आईं तो शुरुआती दिनों में उन्हें सेटल होने में काफी प्रॉब्लम्स हुईं रुबीना दिलैक मिस शिमला समेत कई ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीत चुकी थीं एक्टिंग से पहले रुबीना आईएएस ऑफिसर बनना चाहती थीं, लेकिन किस्मत को कुछ और मंजूर था आईएएस की तैयारी के दौरान रुबीना ने छोटी बहू का ऑडिशन दिया और सेलेक्ट हो गईं इस शो से रुबीना ने टीवी पर डेब्यू किया और राधिका बन खूब पॉपुलैरिटी बटोरी कई टीवी शोज में काम करने के बाद रुबीना ने अर्ध से बॉलीवुड में डेब्यू किया रुबीना बिग बॉस 16 की विनर भी रह चुकी हैं