रुबीना दिलैक टीवी की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं हालांकि ये मुकाम पाना रुबीना के लिए आसान नहीं था रुबीना को इस दौरान कई जिल्लतों का सामना करना पड़ा रुबीना टीवी सीरियल्स के अलावा बिग बॉस 14 में भी नजर आई थीं इतना ही नहीं वो शो की विनर भी बनीं शो के दौरान राहुल वैद्य ने उन्हें कई बार सफेद बंदरिया कहा रुबीना इस वजह से काफी आहत हो गई थीं कई बार रुबीना बॉडी शेमिंग की भी शिकार हो चुकी हैं कई बार उनकी हाइट को लेकर भी उन्हें ट्रोल किया गया हालांकि इन सबसे रुबीना को फर्क नहीं पड़ा, उन्होंने मेहनत से अपना काम किया