बिग बॉस में अक्सर लोग अपना करियर बूस्ट करवाने आते हैं गेम के विनर को अक्सर कई जगह काम और फेम मिल जाता है लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जिनके गिरते करियर को बिग बॉस भी नही संभाल पाए बिग बॉस सीजन 5 की विनर जूही परमार को 2018 के बाद कहीं भी काम नहीं मिला बिग बॉस सीजन 10 के विनर मनवीर गुर्जर का तो बिग बॉस के बाद कुछ अता पता नहीं सीजन 6 की विनर उर्वशी ढोलकिया को आखिरी बार सीजन 13 में गेस्ट अपीयरेंस देते हुए देखा गया था शिल्पा शिंदे सीजन 11 की विनर तो थी पर उसके बाद भी करियर में कुछ खास उछाल नहीं आया आशिकी से फेमस हुई राहुल रॉय बिग बॉस के विनर होने के बावजूद कही नजर नहीं आते बिग बॉस जीतने के बाद भी टीवी की सिमर काफी समय से किसी प्रोजेक्ट में नजर नहीं आईं सीजन 2 के विनर आशुतोष कौशिक अचानक मिली फेम को झेल नहीं पाए और इंडस्ट्री छोड़ चले गए