क्या बिग बॉस का अगला सीजन नहीं होस्ट करेंगे सलमान, जानें पूरी खबर बिग बॉस का सीजन 17 काफी चर्चा में बना हुआ है टीआरपी चार्ट में भी शो अपना दबदबा बनाए हुए है होस्ट सलमान हर वीकेंड के वार पर कंटेस्टेंट की क्लास भी लगा रहे हैं इन सबके बीच सलमान ने वीकेंड के वार एपिसोड में गुस्से में कही ये बड़ी बातें दरअसल सलमान, अनुराग डोभाल की उन शिकायतों से परेशान थे जो उन्होंने पिछले हफ्ते BB में की थी एक्टर ने कहा जब मैं आप लोगों से कुछ कहता हूं तो आप लोगों को लगता है मैं ज्ञान दे रहा हूं आगे सलमान कहते हैं मैंने बिग बॉस के कई सीजन होस्ट किए हैं और शो को जो मुझे देना था, मैंने दिया है फिर सलमान ने कहा मुझे नहीं पता अगले साल ये होगा या नहीं होगा वहीं एक्टर ने घोषणा की कि वह भी अब से बायस्ड रहेंगे और उन लोगों से बात करेंगे जो सुनना चाहते हैं