सलमान खान इस वीकेंड के वार में काफी धमाका करने वाले हैं दरअसल 'वीकेंड का वार' एपिसोड में कंटेस्टेंट्स के घरवाले आने वाले हैं प्रोमो में सवाल करने की शुरुआत होती है अभिषेक कुमार की मां से सलमान ने अभिषेक की मां से कहा अभिषेक ने शुरुआत में कहा था कि वह घर के अंदर ईशा का इस्तेमाल करेंगे लेकिन हमने देखा कि वो किसी से भी लड़ने लगते हैं आगे एक्टर अभिषेक की मां से पूछते हैं वो गेम के लिए ऐसा कर रहे हैं या ऐसे ही हैं जिसपर उनकी मां कहती हैं वो ऐसा ही है, उसे गलत बर्दाश्त नहीं होता सलमान कहते हैं आप ने घर में आकर कई चीजें क्लियर कीं आपने बताया अभिषेक के पापा ने उन्हें थप्पड़ नहीं मारा, जिसपर उनकी मां कहती हैं जी नहीं मारा तभी सलमान कहते हैं, मारना चाहिए था बचपन से मारना चाहिए था हर हफ्ते थप्पड़ मारते आप लोग तो आज ऐसा ना होता