दुनिया भर में सबसे ज़्यादा मनाए जाने वाले त्यौहार हैं क्रिसमस. क्रिसमस, ईसाई धर्म के लोगों का सबसे प्रमुख त्यौहार है. यह त्यौहार हर साल 25 दिसंबर को मनाया जाता है. इस दिन को ईसा मसीह या यीशु के जन्म की खुशी में मनाया जाता है. माना जाता है कि ईसा मसीह का जन्म, मैरी और जोसेफ के घर बैथलहम में 4 ईसा पूर्व हुआ था. इस दिन चर्चो को लाइट और झालरों से सजाया जाता है. इस दिन लोग घरों में क्रिसमस ट्री को सजाते हैं.