गोल्ड ज्वेलरी के लिए लोकप्रिय और कीमती धातु हमेशा से रही है

इससे तरह तरह के खूबसूरत और आकर्षक आभूषण बनाए जाते हैं

लेकिन क्या आप जानते हैं भारत में यह कहां कहां मिलता है

भारत में गोल्ड माइनिंग का पुराना इतिहास रहा है

2020 में गोल्ड माइन प्रोडक्शन 1.6 टन था

कर्नाटक से लेकर आंध्र प्रदेश तक सोने के खदान हैं

कर्नाटक के रैचुर में सबसे पुराना खदान हट्टी गोल्ड माइन और कोलार गोल्ड माइन है

चंडिल, पारसी, पहाड़ी कुंदेरकोचा जैसे भितर दारी नामक गोल्ड माइन्स हैं जो झारखंड के ईस्ट सिंहभूम के पास हैं

इसके अलावा यूपी के सोनभद्र और आंध्र प्रदेश में भी सोने की खदान स्थित हैं

यहां से हर साल भारी मात्रा में सोना निकाला जाता है