क्या आपको पता है कि भारत की कौन सी कंपनी सबसे ज्यादा लोगों को नौकरी देती है...
चलिए हम आपको बता देते हैं... वर्ल्ड ऑफ स्टैटिस्टिक्स (@stats_feed) ने इसकी एक लिस्ट ट्विटर पर साझा की है...


लिस्ट के हिसाब से, देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस इस मामले में टॉप पर है, जिसमें 6.16 लाख से ज्यादा लोग काम करते हैं



इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भी आईटी सेक्टर की कंपनी है... इंफोसिस में करीब 3.46 लाख लोगों को नौकरी मिला हुआ है



तीसरे नंबर पर महिंद्रा है, जिसके कर्मचारियों की संख्या 2.60 लाख है



एमकैप के हिसाब से सबसे ऊपर रिलायंस इंडस्ट्रीज इस मामले में 2.36 लाख लोगों के साथ चौथे पायदान पर है



अगर पब्लिक सेक्टर को जोड़ लें तो 13 लाख कर्मचारियों के साथ रेलवे टॉप पर है



सबसे बड़ा बैंक एसबीआई भी बहुत पीछे नहीं है, जिसके कर्मचारियों की संख्या 2.44 लाख है



पूरी दुनिया में देखें तो अमेरिकी रिटेल कंपनी वॉलमार्ट 23 लाख कर्मचारियों के साथ टॉप पर है



वहीं ई-रिटेल कंपनी अमेजन दुनिया की दूसरी ऐसी कंपनी है, जिसके कर्मचरियों की संख्या 15 लाख से ज्यादा है