एक-डेढ़ साल की नरमी के बाद आईपीओ बाजार में रौनक लौट आई है



सिर्फ भारतीय बाजार में ही दनादन नई कंपनियां बाजार में नहीं आ रही हैं



बल्कि विदेशी आईपीओ बाजार भी गतिविधियों से भरे हुए हैं



हाल ही में दुनिया का इस साल का सबसे बड़ा आईपीओ बाजार में आया है



यह आईपीओ है सॉफ्टबैंक की चिप कंपनी आर्म होल्डिंग का



आर्म होल्डिंग ने इस आईपीओ से 4.87 बिलियन डॉलर जुटाया



इस तरह यह साल 2023 में अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ बन गया



इस आईपीओ को बाजार में रिस्पॉन्स भी शानदार मिला



और इसने करीब 25 फीसदी की तेजी के साथ बाजार में शुरुआत की



ब्रिटिश चिप डिजाइनिंग कंपनी में सॉफ्टबैंक मेजॉरिटी शेयरहोल्डर है