हिटलर या स्टालिन नहीं, ये है सबसे ज्यादा लोगों का हत्यारा इस शख्स का नाम माओत्से तुंग है जो दुनिया के ताकतवर नेताओं में गिना जाता था माओ के 'ग्रेट लीप फॉरवर्ड’ प्लान ने 45 मिलियन लोगों की जान ले ली थी दरअसल, 1958 में माओ ने एक अभियान शुरू किया था जिसे फोर फोस्ट कैंपेन के नाम से जाना जाता है इस कैंपेन के तहत माओ ने मच्छर, मक्खी, चूहा, गौरेया और चिड़िया को मारने का आदेश दिया माओ का ये दांव उल्टा पड़ गया जिसकी वजह से भयानक अकाल पड़ गया और लोग भूखमरी के शिकार हो गए भूखमरी के बाद करीब 45 मिलियन यानी 4.5 करोड़ लोगों की जान चली गई