चंद्रयान-3 मिशन में LVM-3 राॅकेट का इस्तेमाल हुआ था इसकी ऊंचाई 142 फुट है मगर क्या आप सबसे ऊंचे राॅकेट की लंबाई जानते हैं? स्पेसएक्स का स्टारशिप रॉकेट अब तक सबसे ऊंचा राॅकेट है इसकी ऊंचाई 400 फुट बताई जाती है हालाकि, अब तक इसको लाॅन्च करने में सफलता नहीं मिली है इस तरह से सैटर्न 5 दुनिया का सबसे बड़ा और सफल रॉकेट है साल 1969 में नील आर्मस्ट्रांग इसी में बैठकर चांद तक पहुंचे थे नासा के इस रॉकेट की ऊंचाई 363 फुट थी वहीं, स्टेचू ऑफ़ लिबर्टी की कुल ऊंचाई 305 फुट है