खूनी ज्वालामुखी, जिसने ली 4 हजार लोगों की जान



यह ज्वालामुखी विस्फोट इटली में 16 दिसंबर 1931 को हुआ था



इस विस्फोट में रोमन साम्राज्य के चार शहर तबाह हो गए थे



इस ज्वालामुखी का नाम विसुवियस है



विस्फोट के बाद इटली का मंजर डराने वाला था



वहां हर तरफ सिर्फ गर्म लावा और राख थी



इस रुह कंपा देने वाली घटना में 4 हजार लोग मारे गये थे



इस ज्वालामुखी में 2 बार पाइरोक्लास्टिक विस्फोट हुआ था



उस समय इटली के हर्कुलैनियम में 5 हजार लोग मौजूद थे



इस ज्वालामुखी की तबाही के बाद वहां सिर्फ 1 हजार लोग बचे