बिहार के रोहतास में एक प्राचीन किला है

जिसे भारत के प्राचीन किलों में से एक माना जाता है

इस किले के निर्माण की कहानी काफी पुरानी और रोचक है

कहा जाता है कि इसका निर्माण त्रेता युग में अयोध्या के सूर्यवंशी राजा त्रिशंकु के पुत्र और हरिश्चंद्र के पुत्र रोहताश्व ने कराया था

रोहतासगढ़ का किला भारत के अन्य किलों की तरह ही बेहद भव्य है

त्रेता युग में बने इस किला पर मुगलों ने भी राज किया

यह किला 2000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है

कहा जाता है कि इसके दीवारों से खून टपकता था

फ्रांसीसी इतिहासकार बुकानन ने किले की पत्थरों से निकलने वाले खून की चर्चा एक दस्तावेज में की थी

इतना ही नहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ समय तक किले से रोने की आवाज भी आती थी