Image Source: Freepik

किस जाति के मुस्लिम बिहार में सबसे ज्यादा रहते हैं

बिहार की कुल आबादी 13 करोड़ है, जिसमें सबसे ज्यादा हिंदू लोग रहते हैं



राज्य में तकरीबन 81.99 प्रतिशत आबादी हिंदू धर्म को मानती है



बिहार के जातिगत सर्वे के मुताबिक, यहां मुस्लिमों की आबादी 17.7 फीसदी है



सबसे ज्यादा आबादी अगड़ी मुसलमानों की है तो वहीं बाकी पिछड़े और दलित मुस्लिम हैं



अगड़ी जाति की बात करें तो इनमें सबसे ज्यादा संख्या शेख मुसलमानों की है



शेख मुसलमानों की आबादी 3.8 फीसदी, पठान 0.75 और फिर सैयद 0.2 प्रतिशत हैं



इसके अलावा बाकी लोग पसमांदा और दलित मुस्लिम हैं



पिछड़े या पसमांदा मुस्लिमों में सबसे ज्यादा आबादी मोमिन अंसारी की है



इसके बाद दूसरे नंबर पर सुरजापुरी मुसलमान आते हैं