बिहार की राजनीति में इस वक्त सियासी भूचाल आया हुआ है बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार का महागठबंधन से मोहभंग होता नजर आ रहा है वे NDA के साथ मिलाकर बिहार में एक बार फिर सरकार बना सकते हैं आइए एक नजर नीतीश कुमार ने कब-कब पाला बदला, इस पर डालते हैं पहली बार 1994 में बदला पाला तब वे जनता दल का हिस्सा थे 1995 के चुनाव में उन्होंने वामदलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ा लेकिन उन्हें अच्छी सफलता नहीं मिली 1996 के लोकसभा चुनाव से कुछ पहले नीतीश एनडीए का हिस्सा बन गए बीजेपी के साथ उनका यह रिश्ता 2010 के विधानसभा चुनाव तक चलता रहा 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने अकेले चुनाव लड़ने के ऐलान कर दिया 2015 के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सीएम बने इसके करीब ढाई साल बाद साल 2017 में नीतीश कुमार ने फिर से चौंकाया हालांकि, साल 2022 में नीतीश कुमार ने एक बार फिर पाला बदला और महागठबंधन के साथ आ गए.