बिहार अपने पर्यटक स्थलों के लिए काफी प्रसिद्ध है

यहां जैसे घूमने के लिए काफी कुछ है वैसे ही यहां के स्वादिष्ट व्यंजन भी किसी से पीछे नहीं हैं

यहां की कई खाने-पीने की चीजें विदेशों तक मशहूर है

ऐसे में आपको बता दें बिहार के खाने-पीने के लिस्ट में जर्दालू आम भी शामिल है

इन आमों के आगे और सारे तरीके के आम फीके हैं

वैसे भी गर्मियों के इस मौसम में आम खाना हर किसी को पंसद होता है

बिहार का जर्दालू आम को अन्य आमों का राजा कहा जाता है

ऐसे में क्या आप जानते हैं बिहार के किस शहर में मिलते हैं जर्दालू आम

आइए बताते हैं इस शहर का नाम

बिहार का भागलपुर शहर जर्दालू आम के लिए मशहूर हैं

इतना ही नहीं भागलपुर के जर्दालू आम को GI टैग मिल हुआ है