भारतीय महिलाओं को साड़ियों से अलग ही प्रेम होता है

घर या फिर बाहर के हर त्योंहार फंक्शनों में महिलाएं साड़ियों को पहनना ज्यादा पसंद करती हैं

भारत में साड़ियों के भी विभिन्न प्रकार हैं

लेकिन ज्यादातर लोगों को साड़ियों के सभी प्रकार पता नहीं होते

इसलिए आज हम आपको एक ऐसी साड़ी के बारे में बताने वाले हैं जिसके लिए एक शहर प्रसिद्ध है

जी हां, बता दें, हम टसर सिल्क साड़ी

के बारे में बात कर रहे हैं

टसर सिल्क के धागे और आम कपड़ों के धागों से काफी ज्यादा सॉफ्ट होता है

इसका रंग सुनहरा होता है

बता दें, ये साड़ी हल्की और दिखने में काफी सुंदर होती है

इस साड़ी की शुरुआत बिहार से हुई है

बिहार का भागलपुर शहर टसर सिल्क साड़ी के लिए जाना जाता है.