सर्दी का असर अब धीरे-धीरे बिहार में महसूस होने लगा है ठंडी हवाओं ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है क्या आप जानते हैं बिहार की सबसे ठंडी जगह कौन कौन-सी हैं अगर नहीं जानते तो आज जरूर जान लीजिए आज हम आपको बताएंगे बिहार की ऐसी जगहें जहां हर साल सबसे ज्यादा सर्दि पड़ती है बिहार की सबसे ठंडी जगह फार्बिसगंज है जहां हर साल तापमान 2 डिग्री तक पहुंच जाता है पटना और मुजफ्फरपुर में भी माइनस 1 डिग्री तापमान पहुंच जाता है गोपालगंज में तो तापमान शून्य डिग्री तक पहुंच जाता है जहानाबाद में भी ठंड का जोर है यहां तापमान 0.2 डिग्री तक चला जाता है वैशाली में भी सर्दियों में 0.7 डिग्री तापमान तक रिकॉर्ड किया जाता है गया में भी सर्दी अपने चरम पर होती है यहां ठंड काफी ज्यादा पड़ती है.