छठ पूजा के दिन सूर्य देव को अर्घ्य दिया जाता है



यह पर्व चार दिनों का होता है, बिहार में इसका खास महत्व है



इस पर्व में सूर्य देव की पूजा की काफी अहमियत है



तीसरे दिन शाम और चौथे दिन सुबह को सूर्य देव को अर्घ्य दिया जाता है



क्या आप जानते हैं छठ पूजा में सूर्य देव को अर्घ्य क्यों दिया जाता है?



इस दिन सूर्य देव को जल अर्पण करना पवित्र माना जाता है



माना जाता है कि छठ व्रती इस दिन सूर्य देव को आभार व्यक्त करती हैं



इससे घर में खुशहाली बनी रहती है



सूर्य देव की कृपा से सारी परेशानी और रोगों से राहत मिलती है



इस दौरान सभी अपने परिवार की अच्छे जीवन की कामना करते हैं