गया शहर को मोक्ष प्राप्ति के लिए

सबसे पवित्र स्थान माना जाता है

Published by: एबीपी स्टेट डेस्क
Image Source: Pixabay

हर साल लाखों लोग अपने पितरों की

मुक्ति के लिए गया में पिंडदान करते हैं

Image Source: Social Media

यहां प्राचीन काल के मंदिरों के साथ

कई पॉपुलर टूरिस्ट स्पॉट भी हैं

Image Source: Social Media

ऐसे में इसका नाम गया क्यों पड़ा

आइए इसके पीछे की कहानी जानते हैं

Image Source: Social Media

धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक ये नाम 'गय' से

आया हैं, जो भगवान विष्णु का एक नाम हैं

Image Source: Social Media

गया में भगवान विष्णु के चरणों के

निशान होने का दावा किया जाता है

Image Source: Social Media

पुराणों के अनुसार, इस जगह पर भगवान विष्णु ने

गयासुर नामक राक्षस को मार गिराया था

Image Source: Pixabay

इसके बाद से ही गयासुर के पतन के

स्थान को 'गया' कहा जाने लगा

Image Source: Social Media

गया में विष्णुपद मंदिर, भगवान विष्णु का

सबसे प्रसिद्ध मंदिर हैं

Image Source: Pixabay

गया में बोध गया, फल्गु नदी, और

ब्रह्मयोनि पहाड़ी जैसे कई फेमस जगहें हैं

Image Source: Pixabay