बिहार का किशनगंज शहर मिनी दार्जिलिंग के नाम से प्रसिद्ध है

किशनगंज में बड़े पैमाने पर चाय की खेती होती है जो इसे खास बनाती है

यहां 1992 से चाय के उत्पादन की शुरुआत हुई थी

किशनगंज में चाय की खेती हजारों एकड़ में फैली हुई है

इस क्षेत्र में उगाई जाने वाली चाय को बिहारी टी के नाम से ब्रांड किया जाता है

बिहारी टी सिर्फ बिहार नहीं बल्कि भारत के अन्य हिस्सों में भी लोकप्रिय है

किशनगंज में उगाई जाने वाली चाय को 12 विभिन्न देशों में भेजा जाता है जिनमें चीन और अमेरिका भी शामिल हैं

चाय उत्पादन में बिहार भारत के पांचवें सबसे बड़े राज्य के रूप में जाना जाता है

किशनगंज की चाय की गुणवत्ता और स्वाद ने इसे एक अलग पहचान दिलाई है

अगर आप चाय प्रेमी हैं तो बिहारी टी को जरूर ट्राई करें जो देश-विदेश में भी मशहूर है.